श्रध्देह आडवाणी जी! आपके जैसा कोई दूजा न होगा...

श्रध्देह आडवाणी जी! आपके जैसा कोई दूजा न होगा...
भारतीय राजनीति में शुचिता के मानदण्ड,
देश की राजनीति में वैचारिक महायुद्ध के
अनथक महारथी, कुशल संगठक, गम्भीर अध्येता,
जनसंघ से भाजपा तक की गौरवशाली यात्रा के अनथक पथिक, ध्येयनिष्ठा के मूर्तिमान स्वरूप,
आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी
आप युगों युगों तक कार्यकर्ताओं के हृदयों में
जलते "दिये" की तरह जीवित रहेंगे.
आपकी सुचिता, त्याग, धैर्य हम सब के लिए जीवन भर प्रेरक रहेगी और मैं यह गर्व से कहना चाहता हूँ की इस राजनैतिक युद्ध में आप के जैसा त्यागी, बलिदानी अब दूजा न होगा.
आप ने ज़ीते जी जो मानदंड स्थापित किया है वह सार्वजनिक ज़ीवन में कार्य करने वाले लोगों के लिये अनुकरणीय है.
सचमुच, देव-दुर्लभ व्यक्तित्व.
• दयानंद नेने

Comments